Wednesday , December 18 2024

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, लाउड स्पीकर को लेकर सनसनी नहीं फैलाना चाहिए

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में किसी की स्वतंत्रता का हनन किए बिना सभी की अपनी-अपनी एक स्वतंत्रता है। लाउड स्पीकर पर किसी भी प्रकार की सनसनी नहीं फैलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करने वाले को गांधी परिवार हमेशा से प्रोत्साहित करता आया है। प्रियंका गांधी ने उन एमएफ हुसैन की पेंटिंग राणा कपूर को खरीदने पर मजबूर किया‌ जिन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार ‘पीके’ (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है। कांग्रेस में एक अकेले कमल नाथ ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक पीके (प्रवीण कक्कड़) है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 04 नए केस आए हैं, वहीं 3 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 70, संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.70% है। उन्होंने यह भी कहा कि खरगोन हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए शिवम शुक्ला और उनके परिवार से आज इंदौर में मुलाकात करेंगे।

बिना एएनएम वाले केंद्रों में भी 90% टीकाकरण का लक्ष्य

भोपाल। विश्व टीकाकरण सप्ताह प्रदेश में 24 से 30 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के उन 1543 उप स्वास्थ्य केंद्रों में 90 प्रतिशत तक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जहां कोई स्थायी एएनएम नहीं है। यहां आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से शून्य से पांच साल तक के बच्चों की सूची तैयार करने को कहा गया है। इस दौरान खसरा का टीका लगाने पर भी विशेष जोर रहेगा। टीका लगाने के बाद होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी ट्रेनिंग दी गई है।

निर्माण कार्य, नल-जल, कर वसूली की ली जानकारी

भोपाल। जिले की ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अरुण बरोका ने किया। उन्होंने रविवार को जिले की फंदा एवं बैरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत, ईंटखेड़ी सड़क, काछी बरखेड़ा, गुनगा एवं करोंदिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं स्वच्छता, नल-जल एवं टैक्स कलेक्शन के कार्यों को देखा। उन्होंने विकास कार्यों की सरहाना की। वहीं ग्राम पंचायत, गुनगा में अमृत सरोवर के अंतर्गत तालाब का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया, सीईओ जिपं ऋतुराज सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

new