Saturday , January 18 2025

Love Crime News: रायपुर में युवक की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझी, मृतक की पत्नी से अवैध प्रेम संबंध है हत्‍या की मुख्‍य वजह

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीरनगर में हुई हत्‍या की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए बताया कि हत्‍या की वजह मृतक की पत्‍नी से प्रेमप्रसंग को लेकर विवाद है। बतादें कि 9 अप्रैल को रायपुर के हीरापुर स्थित नकटा तालाब में लाश मिली थी। मृतक हीरापुर का रहने वाला था।

new ad