Saturday , January 18 2025

जौनपुर में सड़क हादसा: परीक्षा लेने मऊ जा रहे परीक्षकों की स्कार्पियो ट्रक से टकराई, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कार्पियो गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन शिक्षक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना इलाके के जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर गोपालापुर गांव के पास  स्कार्पियो ट्रक से टकरा गई। टक्कर तेज थी कि स्कार्पियो में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी परीक्षा लेने मऊ जा रहे थे। घायल परीक्षकों को मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। 

मंगलवार को लगभग साढ़े चार बजे जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर गौराबादशाहपुर थाना इलाके के गोपालापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। स्कार्पियो में सवार प्रकाश चंद पाल पुत्र राम दुलार (42) निवासी गोहुआ थाना मुगरा बादशाहपुर, सरोज यादव पुत्र अम्बरीष यादव (45) निवासी मधपुर थाना मुगरा बादशाहपुर व अनिल कुमार पुत्र लल्लू (35) निवासी बड़ागांव थाना जलालपुर बुरी तरह घायल हो गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। स्कार्पियो सवार सरोज यादव व अनिल कुमार का सिर फट गया था। बता दें कि स्कार्पियो में सवार तीनों लोग परीक्षक थे। जो कि मऊ जनपद में यूपी बोर्ड के एग्जाम के बाद हो रहे प्रैटिकल को लेने जा रहे थे। 

समय से पहुंचने की जल्दी में स्कार्पियो की गति काफी तेज थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं टक्कर होने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

new ad