Saturday , January 18 2025

Shahdol Accident News : घुनघुटी के पास पलटी कार, तीन गंभीर, एक की मौत

Shahdol Accident News :  उमरिया जिले के चंदिया में रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां बरसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैतहरी जा रहा था तभी घुनघुटी के पास शुभम ढाबा के नजदीक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें से 9 साल के एक बच्चे की जिला अस्पताल शहडोल ले जाते समय मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रुपेश अग्रवाल पुत्र रणजीत अग्रवाल 50 वर्ष निवासी चंदिया अपने बेटे राघव अग्रवाल 17, राम अग्रवाल 9 तथा अपनी पत्नी आशा अग्रवाल 45 वर्ष के साथ कार में सवार होकर जैतहरी की ओर जा रहे थे। सुबह 10:30 बजे के लगभग कार की स्टेयरिंग अनियंत्रित हो जाने से कार पलट गई।

अचानक स्टेयरिंग के पास आ गया चूहा :

जानकारी के मुताबिक रूपेश अग्रवाल निवासी चंदिया खुद कार ड्राइव कर रहे थे। अचानक कार में पहले से रहा एक चूहा अचानक स्टेयरिंग के पास आ गया जिसे हटाने के चक्कर में कार चालक रूपेश अग्रवाल ने हाथ मारा और अचानक सिर नीचे किया तभी स्टेरिंग से नियंत्रण खो गया और कार हिचकोले खाकर पलट गई।

लाया गया शहडोल जिला अस्पताल :

सभी घायलों को जिला अस्पताल शहडोल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें 9 वर्षीय राम उर्फ रुद्राक्ष अग्रवाल पुत्र रूपेश अग्रवाल की मौत हो गई है। डाक्टरों ने इसे जांच के बाद मृत घोषित किया। घायलों को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सूचना पाकर स्वजन पहुंचे अस्पताल : घटना की सूचना मिलते ही स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के स्वजनों को बुलाकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना से मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है । अस्पताल चौकी का स्टाफ पीएम कराने की तैयारी कर रहा है वहीं सूचना पाकर जन पहचान वाले भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

new ad