Wednesday , December 18 2024

बड़ी कार्रवाई: सीएम योगी ने जौनपुर जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को किया निलंबित, जानिए क्यों गिरी गाज

यूपी के जौनपुर स्थित शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में तैनात दो डॉक्टरों को गुरुवार रात निलंबित कर दिया गया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है। शुक्रवार सुबह यह जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में खलबली मच गई। निलंबित किए दोनों डॉक्टर लंबे समय से बिना जानकारी के अनुपस्थित चल रहे थे। 

शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में तैनात पैथालॉजिस्ट डॉक्टर सत्येंद्र कौशल सिंह और आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी सिंह वर्ष 2021 से ही बिना जानकारी के अनुपस्थित चल रहे थे। इसकी रिपोर्ट सीएमएस की ओर से शासन को भेजी गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।

21 अप्रैल को डीएम ने किया था निरीक्षण

शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में व्याप्त खामियों को लेकर अमर उजाला ने 21 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 21 अप्रैल की सुबह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान जिला अस्पताल के कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले थे।

जौनपुर जिला अस्पताल

डीएम ने अनुपस्थित डॉक्टर के बारे में पूछताछ की। डॉक्टर की अनुपस्थिति के संबंध में सीएमएस अनिल शर्मा ने बताया था कि कुछ डॉक्टर्स वीआईपी ड्यूटी में वाराणसी गए हुए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वीआईपी ड्यूटी की लिस्ट और अनुपस्थित डॉक्टर्स की सूची मांग ली। डीएम ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी थी।

new ad