यूपी के आजमगढ़ जिले में हौसला बुलंद बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। जनसेवा केंद्र संचालक को असलहे के बल पर आतंकित कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। नकदी के साथ बदमाशों ने लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर और मोबाइल भी छीन लिया। घटना को अंजाम देने के पूर्व बदमाशों ने केंद्र संचालक की बाइक में गोली मार कर पंचर भी कर दिया था।
दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। लूट में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया। मेंहनगर थाना के दामा गांव निवासी जितेश सिंह धरनीपुर रानीपुर में जनसेवा केंद्र चलाता है। गुरुवार को वह यूबीआई गोसाई की बाजार शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकाला और फिर बाइक से अपने जनसेवा केंद्र की ओर रवाना हो गया।
असलहा लहराते हुए भागे बदमाश
अभी वह बैंक से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उसके बगल में पहुंचते ही फायर कर दिया। गोली जितेश के बाइक के टायर में लगी, जिससे टायर पंचर हो गया। इसके बाद बदमाशों ने जितेश को असलहा सटा दिया और बैग छीन लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपये के साथ ही लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर आदि रखा था। बदमाशों ने जितेश की मोबाइल भी छीन ली और असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी होते ही मेंहनगर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी और मेंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई। कुछ ही देर में पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है, जल्द ही लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंंगे।