गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके के रेतवहिया गांव में पति की हत्या करने वाली खुशबू के किए की सजा उसके दो मासूम बच्चे भी भुगतेंगे। दोनों की उम्र सात साल से कम होने की वजह से मजिस्ट्रेट के आदेश पर दोनों को मां के साथ जेल में दाखिल करा दिया गया है। हालांकि, जेल में बच्चों के खेलने और अन्य इंतजाम हैं, लेकिन बाहरी लोगों से उनकी मुलाकात नन्हीं उम्र में ही मां की करतूत ने छीन ली।
जानकारी के मुताबिक, रेतवहिया में मुकेश चौहान की बुधवार रात तकिया से मुंह दबाकर पत्नी खुशबू ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी खुशबू को जेल भेज दिया। मां की इस हरकत से बच्चों के सिर से पिता का साया तो पहले ही उठ गया था और अब जेल जाना भी मजबूरी हो गया है।
इन सब के पीछे कारण खुशबू की एक युवक से मोहब्बत सामने आई है। पुलिस के अनुसार, मुकेश चौहान मजदूरी करता था। उसकी शादी सात वर्ष पूर्व महराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र के सोहरौना निवासी सुधारे चौहान की बेटी खुशबू से हुई थी। उसके दो बच्चे रोहन 6 साल व छोटू 4 साल है।