Thursday , December 19 2024

आभूषणों में हालमार्किंग की अनिवार्यता का दूसरा चरण एक जून से होगा शुरू, जानिए छत्‍तीसगढ़ में कहां सेंटर

रायपुर :आभूषणों में हालमार्किंग की अनिवार्यता का दूसरा चरण एक जून से शुरू होगा। इसके तहत देशभर में 32 नए जिलों में हालमार्किंग को अनिवार्य किया जाएगा। इसमें बिलासपुर और राजनांदगांव भी शामिल हैं। अब तक प्रदेश में केवल रायपुर व दुर्ग में ही हालमार्किंग की अनिवार्यता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक देशभर में 256 जिलों में आभूषणों में हालमार्किंग की अनिवार्यता है। उन्हीं जिलों में हालमार्किंग अनिवार्य किया जा रहा है, जहां इसके सेंटर हैं। राजनांदगांव में दो हालमार्किंग सेटंर और बिलासपुर में एक हालमार्किंग सेंटर है। अनिवार्य हालमार्किंग के दूसरे चरण में 20, 23 व 24 कैरेट के गोल्ड ज्वेलरी को भी शामिल किया जा रहा है।

new ad