Wednesday , December 18 2024

वाराणसी: चप्पल वापस करने के विवाद में फौजी ने दुकानदार पर तानी पिस्टल, व्यापारियों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र स्थित गरथौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेना के जवान एक दुकानदार पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देने लगा। अन्य व्यापारियों ने किसी तरह से सेना के जवान को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

गरथौली गांव निवासी सेना का जवान वीरेंद्र यादव कस्बा स्थित चौराहे पर गुलाम सरवर की दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि एक जोड़ी चप्पल लेकर पहुंचे जवान ने दुकानदार पर उसे वापस करने का दबाव बनाया। दुकानदार गुलाम ने चप्पल देख, उसे अपनी दुकान का नहीं बताया। इस बीच दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। आसपास के दुकानदार भी जुट गए।

तब तक पड़ोसी दुकानदार विजय जायसवाल से फौजी उलझ गया। आरोप है कि इस बीच फौजी ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल विजय पर तान दी। वहीं, एकजुट हुए दुकानदारों ने आरोपी फौजी को पकड़ा और थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को सूचना दी। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में हवलदार के पद पर तैनात फौजी इन दिनों छुट्टियों पर आया हुआ है। लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

new