Monday , November 18 2024

ब्रजराजनगर स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव नहीं देने से नाराज नागरिक पटरी पर बैठे, मुंबई-हावड़ा रूट में आवागमन ठप

रायगढ़। ओडिशा के ब्रजराजनगर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुस्र्वार की सुबह नौ बजे स्थानीय नागरिक पटरी पर बैठ गए। इसकी वजह से हावड़ा-मुंबई रूट की सभी यात्री ट्रेनें व मालगाड़ी के पहिए थम गए हैं। आंदोलन की वजह से अप एवं डाउन दिशा में चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में रोका गया है। भीषण गर्मी में बीच रास्ते में ट्रेन रोकने से यात्री परेशान हो रहे हैं। ओडिशा के झारसुगुड़ा डिवीजन के ब्रजराजनगर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं। इस पर कोई पहल नहीं होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आगाज कर दिया। सुबह करीब नौ बजे बड़ी संख्या में महिला और पुस्र्षों ने पटरीपर बैठकर धरना शुरू कर दिया है।

naidunia

इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों के पहिए थम गए हैं। इधर धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आवागमन ठप होने की वजह से सुबह आजाद हिंद एक्सप्रेस के आने के बाद से दोनों दिशा की आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्ना स्टेशन में रोका गया है। बिलासपुर की ओर जाने वाली साउथ बिहार को संबलपुर, अप दिशा से उत्कल एवं अन्य ट्रेनों को विभिन्ना छोटे बड़े स्टेशन में रोका गया है। ट्रेनों को रोको जाने से इसमें सवार यात्रियों को झुलसा देने वाली गर्मी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वे भूखे प्यास ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं।

new ad