Wednesday , December 18 2024

Siwni Mob lynching: सिवनी की घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा- गोमांस से जुड़ा है मामला

आरोपितों के बजरंग दल से जुड़े होने के सवाल पर डा. मिश्रा ने कहा कि अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल पर डा. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की रिपोर्ट तो पहले से पता है। अचंभा इस बात का है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किसी मामले में कहीं जाते नहीं मिलेंगे। उन्होंने सिवनी की घटना की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ को शामिल किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद चला गया। अध्यक्षीय पद पर भी संकट के बादल हैं। ऐसे में कमल नाथ बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, तो इसमें क्या बुराई है। कांग्रेस में परिवारवाद की परंपरा है। इसलिए अध्यक्ष के नाते वह परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। वैसे भी उम्र ऐसी है कि ज्यादा आ-जा नहीं पाते हैं। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री तरुण भनौत भी शामिल हैं, जो घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।

हमारे समय में तो बिजली कभी-कभी जाती है

कांग्रेस द्वारा बिजली संकट पर सवाल उठाए जाने पर डा. मिश्रा ने कहा कि वो व्यक्ति आरोप लगा रहे हैं, जिनके समय में बिजली कभी-कभी आती थी, हमारे में तो कभी-कभी जाती है। कांग्रेस की स्थिति धीरे-धीरे हास्यास्पद होती जा रही है। कांग्रेस में अंदरुनी विवाद पर गृहमंत्री ने कहा कि पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है। इस कंपनी में कुछ लोग फ्रेंचाइजी लिए बैठे हैं। ऐसा लगता है। किसी एक मामले की क्यों, पूरे देश में पार्टी नेताओं के बीच विवाद चल रहा है और इस घमासान से राहुल गांधी को कोई लेना-देना है। ये सीपीएल (कांग्रेस प्रीमियम लीग) चल रहा है।

new