Saturday , January 18 2025

विधायक के समक्ष पानी की समस्या रखी ग्रामीणों ने हैंडपंप खनन कराने की घोषणा

अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डा प्रीतम राम ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बबौली,रघुपुर,धौरपुर और लालमाटी का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया।गांवों में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक ने हैंडपंप खनन कराने की घोषणा की।सड़क और बिजली की समस्या भी सामने आई जिसे विधायक ने दूर करने का भरोसा दिया।शासकीय चिकित्सक से विधायक बने डा प्रीतम राम ने ग्रामीणों का उपचार किया और निश्शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया।लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बबौली में ग्रामीणों ने बिजली, पानी की समस्या रखी।इन समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने महादेव स्थल पर चबूतरा निर्माण एवं पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए पांच नग हैंडपंप खनन कराने की घोषणा की। ग्राम पंचायत रघुपुर की जन चौपाल में ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्याएं रखी। जोरी से देवरा तक सड़क एवं पुल निर्माण विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन होने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। रघुपुर के अत्यंत पिछड़ी जनजाति कोरवा परिवार के मांग पर सौर ऊर्जा चलित ट्यूबवेल एवं हाई मास्क लाइट स्थापना की घोषणा की। धौरपुर के धोबीया लपारा बस्ती पहुंच कर मोहल्ले वाले के समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु आश्वासन दिया एवं हाई मास्क लाइट स्थापना हेतु घोषणा की। ग्राम पंचायत दुन्दु के आश्रित ग्राम सरईडीह में ग्रामीणों की समस्याओं से विधायक हुए। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संपूर्ण सरईडीह में सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु आश्वासन दिया गया। पेयजल की दिक्कत दूर करने दो नग हैंडपंप खनन हेतु घोषणा की। जन चौपाल में ग्रामीणों ने बीमारियों को लेकर भी जानकारी दी।विधायक ने मरीजों का उपचार कर दवाई वितरण किया।सभी ग्राम पंचायतों एवं समस्त ग्रामों में राजस्व संबंधित प्रकरण के जल्द से जल्द निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत लालमाटी में आयोजित मसीही आत्मीय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ने मनोरंजन हेतु हारमोनियम एवं मेट वितरण किया गया।शेड निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

new ad