Saturday , January 18 2025

Covid Update : देश में नए केस 20 फीसदी घटे, दिल्ली एनसीआर में भी लगातार कम हो रहे मामले

शुक्र है कि देश में कोरोना केस घटने लगे हैं। पिछले चार सप्ताहों इनमें बढ़ोतरी के बाद रविवार को समाप्त सप्ताह में इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई। दिल्ली-एनसीआर में भी संक्रमण कम हो रहा है। 

देश में 9 से 15 मई के बीच यानी बीते सप्ताह कोरोना के 18,500 नए मामले दर्ज हुए, जबकि इसके पूर्व हफ्ते यानी 2 से 8 मई के बीच करीब 23,000 नए केस आए थे। साप्ताहिक आधार पर केस घटे हैं, लेकिन इस दौरान मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 2 से 8 मई के बीच 20 मौतें हुई थीं, लेकिन 9 से 15 मई के बीच 34 मौतें हुई। इसकी वजह दिल्ली में 16 मौतें रहीं। यह 27 फरवरी के बाद राजधानी में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में बीते सप्ताह संक्रमण के मामलों में 37 फीसदी की कमी आई है।

गत हफ्ते दिल्ली में कोविड-19 के 6,104 नए मामले दर्ज किए गए। ये इससे पूर्व सप्ताह के 9,694 से काफी कम हैं। इससे कहा जाता सकता है कि दिल्ली एनसीआर में कोविड-19 का प्रकोप कम हो रहा है। एनसीआर में आने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण में कमी आई है। हरियाणा में 9-15 मई के बीच साप्ताहिक मामले 28 फीसदी घटकर 2,593 हो गए। इसी दौरान यूपी में 1,351 नए मामले सामने आए। ये पूर्व सप्ताह की 23 फीसदी कम है। नए मामले घटने से देश में कोरोना के सक्रिय मामले गत रविवार के 20,400 की तुलना में इस बार घटकर 17,300 हो गए। 

तीन राज्यों ने राष्ट्रीय आंकड़ा घटाया, अन्य राज्यों में बढ़े केस
दिल्ली, हरियाणा व यूपी इन तीन राज्यों में मामले घटे, लेकिन अन्य राज्यों में बढ़े। महाराष्ट्र में साप्ताहिक संख्या 13 फीसदी बढ़कर 1,562 हो गई, जबकि केरल में 3,000 नए मामले दर्ज किए। यह गत सप्ताह 2,516 के मुकाबले अधिक है। उधर, गुजरात में इस सप्ताह 44 फीसदी ज्यादा, आंध्र प्रदेश में 44 फीसदी, मध्य प्रदेश में 31 फीसदी, बंगाल में 8 फीसदी केस बढ़े हैं। इन सभी राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या अब भी काफी कम है। 

दैनिक मामलों में भी गिरावट, 24 घंटे में 2202 नए केस, मौतें बढ़ीं
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 2203 नए केस मिले हैं। इसी दौरान 2550 लोग ठीक हुए और 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय केस की संख्या 17,317 है। साप्ताहिक कोविड दर 0.59 फीसदी है। रविवार को देश में 2487 नए संक्रमित मिले थे और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

new