Saturday , January 18 2025

लखनऊ : घर में घुसकर महिला से अभद्रता, विरोध पर परिवार को पीटा, दूसरे समुदाय के 22 युवकों पर केस

लखनऊ में सआदतगंज इलाके के घर में घुसकर इलाके के दबंगों ने महिला से अभद्रता की। वहीं विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पीड़िता की तहरीर पर सात नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्घार्थ मिश्रा के मुताबिक, एक युवक के घर में शनिवार रात पड़ोस में रहने वाले आमिर, अदनान, फरहान, उजैर, शाहिद, जमाल व अख्तर समेत अन्य लोग घुस आए। आते ही अभद्रता करने लगे। इस पर पीड़िता के दोनों बेटों ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर पीड़िता व उसके बेटों को पीट दिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। लोगों को आता देख आरोपी भाग गए। पीड़िता ने सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर सात नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

new ad