Sunday , November 17 2024

Bangalore weather: घुटनों तक पानी-सड़कें बनीं तालाब, कुछ घंटों की बारिश ने बेंगलुरु का हाल कर दिया बेहाल

मौसम के मिजाज इस बार किसी को समझ नहीं आ रहे हैं। कभी इतनी गर्मी पड़ती है कि जीना भी मुहाल हो जाता है तो कभी बारिश कहर बनकर टूटती है। उत्तर भारत में जहां गर्मी से बुरा हाल है तो असम में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। अब कर्नाटक के बेंगलुरु का भी यही हाल है। यहां कुछ घंटों की बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पनप रहे हैं। रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें जलमग्न हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। आलम यह है कि सड़क पर घुटनों तक पानी भर चुका है। 

एक दिन में हुआ यह हाल 
भीषण गर्मी के बीच बेंगलुरु में मंगलवार को मौसम सुहाना रहा। यहां झमाझम बारिश हुई। हालांकि, यह बारिश कुछ ही देर में कहर बरपाने लगी। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और स्थिति बाढ़ जैसी बन गई। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। 

मेट्रो सेवा भी प्रभावित 
बारिश के कारण बेंगलुरु में मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। कई इलाकों में पानी भरने के कारण बिजली ठप हो गई है। इसके कारण मेट्रो की आवाजाही को भी रोकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि पर्पल लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा है। वहीं ट्रांसफॉर्मर ट्रिपिंग की वजह से कई इलाकों की बिजली भी गुल होने की शिकायत मिली। 

क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अगले तीन से चार दिनों की बारिश के लिए पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। दरअसल, अंडमान निकोबार में उत्तर-पश्चिम मानसून के प्रभाव के कारण बारिश जैसे हालात बन रहे हैं। इसके चलते विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

new ad