Saturday , January 18 2025

Bilaspur News: बिलासपुर से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 10 घायल, चार की हालत गंभीर

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के चपोरा के पास यात्री बस पलट गई। इससे 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व डायल 112 की टीम ने घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। यहां से चार लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।

रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह पेंड्रा की ओर से आ रही यात्री बस चपोरा के पास पलट गई। इससे बस में सवार 10 यात्रियों को चोटें आई है। घायल यात्रियों को पुलिस के वाहन से रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस की लाठियों से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

प्रयागराज से लौट रही थी बस

रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि नरेश ट्रांसपोर्ट की यह बस बुधवार की सुबह प्रयागराज से लौट रही थी। चपोरा के पास ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बस रुक गई थी।

new ad