मानसून आने से पहले भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्री मानसूनी बारिश की संभावना काफी कम दिख रही है।ऐसे में तापमान का बढ़ना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान फिर 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। एक सप्ताह पहले भी पारा इतनी ही डिग्री तक जा चुका है। रात के तापमान (26.6 डिग्री) में भी एक डिग्री का इजाफा हुआ है।
पिछले दो दिनों से हवा की नमी 50 प्रतिशत से कम चल रही है। अधिकतम नमी 48 और न्यूनतम 17 प्रतिशत रही। इसी तरह गरम हवाओं की रफ्तार 1.2 किमी बढ़कर 4.6 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से नमी कम हो रही है और पारा बढ़ रहा है। सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों में दिन और रात में ऊंचे बादल रहने की संभावना है।
तेज हवा के साथ कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी संभव है, लेकिन तापमान में किसी तरह के परिवर्तन की संभावना कम है।
अधिकतम तापमान
सीएसए के मौसम विभाग में 44.8 डिग्री तापमान
एयरफोर्स स्टेशन पर 46.5 डिग्री तापमान
new