डेरापुर। राष्ट्रपति के गांव परौंख में सेंगराहा व बंदी तालाब को अमृत सरोवर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। दोनों तालाब राष्ट्रपति के पैतृक आवास (मिलन केंद्र) से दो सौ मीटर की दूरी पर हैं। जिला पंचायत के अभियंता तालाब का काम समय से पूर्व कराने के लिए प्रयासरत हैं।
वहीं तालाबों में पानी के लिए एक-एक ट्यूबवेल भी लगेगा। इसके लिए लघु सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों तालाब विकसित होने में एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन जून को प्रस्तावित आगमन को लेकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गांव के दो तालाबों को भी अमृत सरोवर के रूप में विकसित कराया जा रहा है।
सेंगराहा तालाब लगभग आठ बीघे क्षेत्र में फैला है। जबकि बंदी तालाब का क्षेत्रफल करीब चार बीघा है। जिला पंचायत की अभियंता मंजू सिंह, अवर अभियंता दीपक सिंह व अवर अभियंता प्रवीण मणि त्रिपाठी की टीम की देखरेख में तालाब का सुंदरीकरण कराया जाना है।
अवर अभियंता दीपक सिंह ने बताया कि दोनों तालाबों में पानी के लिए आउटलेट व इनलेट बॉक्स बनाए जा रहे हैं। बरसात व रोजमर्रा का पानी साफ होकर तालाब तक आएगा। वहीं तालाब की क्षमता से अधिक पानी होने पर आउटलेट के जरिये पानी बाहर निकल जाएगा।
तालाबों में पानी की कमी न होने पाए इसके लिए बोरिंग कराकर ट्यूबवेल लगवाया जाएगा। तालाब के किनारे इंटरलाकिंग पथ व पोषण वाटिका भी बनेगी। ट्यूबवेल लगवाने के लिए लघु सिंचाई विभाग के एमआई को निर्देश दिए गए हैं। वह तालाब की क्षमता के अनुसार बोरिंग कराएंगे।
new