Monday , November 18 2024

MP Weather Update: भोपाल के लोगों की उम्मीदें बढ़ी, जल्दी ही आएगा मानसून

MP Weather Update : राजधानी में गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विभिन्न माध्यमों से विभिन्न शहरों व जिलों में बारिश की खबरें सुन राजधानी के लोग बस मन मसोसकर रह जा रहे हैं आखिर यहां बारिश कब होगी। गर्मी व उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इधर पानी की समस्या ने परेशानी और बढ़ा दी है। सोमवार की बात करें, तो सुबह ही राजधानी का तापमान बहुत अधिक था। लोगों को दोपहर होने का अहसास हो रहा था। इधर बार-बार कट रही बिजली ने गर्मी का अहसास और बढ़ा दिया।

केरल पहुंचा मानसून

वैसे भीषण गर्मी से परेशान लाेगाें के लिए राहत भरी खबर यह है कि रविवार को देश में मानूसन दस्तक दे दी। अपने तय दिन एक जून से तीन दिन पहले केरल के 80 प्रतिशत इलाकों में मानसून पहुंंच गया। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक मानसून अब जल्द ही पूरे देश में पहुंच जाएगा। अगर इसी गति से वह आगे बढ़ता रहा, तो उम्मीद है कि मानसून मप्र में भी तय तिथि के पहले दस्तक दे सकता है। बता दें कि प्रदेश के आसपास इस समय दाे मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी मप्र में बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षाेभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ लाइन के रूप में बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणी उत्तर प्रदेश हाेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन दाे मौसम प्रणालियाें के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं बारिश हाे रही है। हालांकि शेष कुछ जिलाें में नमी कम हाेने से अधिकतम तापमान बढ़ने भी लगा है।

new ad