Wednesday , December 18 2024

Weather Update: वाराणसी में बारिश की फुहारों से मौसम हुआ सुहाना, प्रचंड धूप और गर्मी से राहत

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी दिन में तेज धूप तो कभी रात में आंधी के बाद बूंदाबांदी भी हो रही है। इस कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव भी बना है। मंगलवार को जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, तो वहीं बुधवार सुबह बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मंगलवार को प्रचंड धूप के बीच लोगों की हालत बेहद खराब हो गई थी। धूप से निकल रही आंच बाहर घूम रहे लोगों के लिए काल बन गई थी। मगर, बुधवार सुबह मौसम का रुख अचानक बदलते ही लोगों को काफी आनंद आ गया। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश कम हुई। बारिश के कारण ककरमता, नगवां, लंका,बरेका आदी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही। 

धान की नर्सरी के लिए  बड़ा फायदा

वाराणसी में आज सुबह से बादल मडंरा रहे थे। करीब नौ बजे कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने लगी। भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को  राहत मिली। तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया। अचानक शुरू हुई बारिश के कारण कई लोग भीग गए। तेज हवाओं का भी जोर रहा। बारिश के कारण से गर्मी से राहत तो मिली ही, सबसे बड़ा फायदा धान की नर्सरी के लिए हुआ। अब खेतों की जुताई हो पाएगी और जून के पहले सप्ताह से धान की नर्सरी लगनी शुरू हो जाएगी।

करीब 15 दिन बाद तापमान 42 डिग्री पार

मंगलवार को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती बीएचयू की छात्राएं

इससे पहले मंगलवार को दिन भर चली गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी। सड़क पर गाड़ी चलाने वालों के चेहरे पर गर्म हवा लग रही थी। वहीं, घरों में बैठे लोग भी उमस से परेशान रहे। मौसम में अचानक बदलाव का असर तापमान में भी देखने को मिला। करीब पंद्रह दिन बाद तापमान बढ़कर एक बार फिर 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

बीते रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। पिछले सप्ताह शुरुआती दिनों में नम पछुआ हवाएं चलीं। आंधी और बूंदाबांदी हुई, उससे लोगों को राहत मिली थी, लेकिन  मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.8 पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इस सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 

बिजली व्यवस्था चरमराई, कई बार कट रही बिजली

बढ़ती गर्मी के बीच शहर से लेकर देहात तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। कहीं जंपर तो कहीं डियो उड़ने की समस्या लगी रही। लोकल फाल्ट  चलते तीन से चार घंटे तक कटौती हो रही है। इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं ।  मंगलवार को पहलुकापुरा में 33 केवी बिजली तार टूटने से केराकतपुर समेत करीब आधा दर्जन मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

एक्सईएन सप्तम सुनील यादव के मुताबिक डीपीएच-कैंट से तीन घंटे आपूर्ति बाधित हो गई। लहरतारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी के चलते सिंधोरिया आदि मुहल्लों में 10.30 बजे से करीब 3 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं बिजली विभाग का कहना है कि डीओ उड़ने से बचाने के लिए 15 मिनट की कटौती की गई। वहीं सुंदरपुर, राजेंद्र नगर, नगवां, तुलसी नगर आदि मुहल्लों में दिन चार से अधिक बार कटौती की गई।

new ad