राजनांदगांव। सहारा इंडिया कंपनी के निवेशकों को परिपक्व राशि नहीं, बल्कि मूल रकम ही वापस होगी। यानी जमा राशि पर जो ब्याज बनता है, उसे छोड़कर निवेशकों को रकम वापस की जाएगी। जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मिलने पहुंचे सहारा के कार्यकर्ताओं व निवेशकों को स्पष्ट कर दिया गया कि उपलब्ध 15 करोड़ रुपये का वितरण सभी को किया जाएगा। न कि सिर्फ शिकायतकर्ताओं को यह राशि लौटाई जाएगी। कलेक्टर ने तीन अधिकारियों की एक समिति भी गठित कर दी है जो निवेशकों की सूची का मिलान कर भुगतान तय करेगी।
सोमवार को निवेशकों के समूह ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि कंपनी द्वारा जो 15 करोड़ प्रशासन के पास जमा कराया गया है, उसे केवल उन्हीं निवेशकों को ब्याज सहित लौटाई जाए जिनकी शिकायत पर एफआइआर की गई है। इसके लिए प्रशासन से उन्होंने उचित व्यवस्था बनाने की मांग की। साथ ही जिन निवेशकों ने अब तक आवेदन नहीं किया था, उनसे भी आवेदन लेकर राशि लौटाने की व्यवस्था करने की मांग रखी गई है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आवेदन के आधार पर कंपनी से जो 15 करोड़ रुपये जमा कराए गए है, उसे सभी निवेशकों को मूल राशि लौटाई जाएगी। उसके बाद जो बचेगी, उसे स्थिति के अनुसार वितरित की जाएगी। जल्द भुगतान15 करोड़ रुपये सभी को किया जाएगा वितरण, गठित हुई जिले में टीम
पूरी परिपक्व राशि ही लेंगे : निवेशकों की रकम वापसी वाले आंदोलन से जुड़े शेषनारायण देवांगन का कहना है कि सभी जमाकर्ताओं को ब्याज सहित रकम लौटाई जाए। वे लर्षों से इसका इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने आंदोलन कर कंपनी को 15 करोड़ रुपये जमा करने पर मजबूर किया, उन निवेशकों को पहले राशि का भुगतान किया जाए। प्रशासन अगर पूरी राशि नहीं लौटाता तो निवेशक उसे स्वीकार नहीं करेंगे। संपूर्ण परिपक्व राशि के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा।