Wednesday , December 18 2024

UP News: आगरा पुलिस के हत्थे चढ़े छह शातिर चोर, बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना, रात में घूमते थे टेंपो लेकर

सांकेतिक तस्वीर

आगरा में थाना सिकंदरा पुलिस ने शास्त्रीपुरम में चोरी की योजना बनाते चोर गैंग गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी का माल और तमंचे बरामद किए गए हैं। गैंग के सदस्य टेंपो लेकर रात में घूमते थे। इसके बाद बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सिकंदरा निवासी राहुल उर्फ कुनाल, ताजगंज निवासी टिंकू, शास्त्रीपुरम निवासी अभिषेक सनुजा उर्फ मोटा, ताजगंज के पक्की सराय निवासी रिहान खान मेवाती, लोहामंडी निवासी जयप्रकाश वर्मा और सत्यकरन को गिरफ्तार किया है। उनके पास से जेवरात, 2.09 लाख रुपये, टेंपो, दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

इन क्षेत्रों में थे सक्रिय 

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह टेंपो से सिकंदरा और जगदीशपुरा क्षेत्र की कालोनियों में घूमते हैं। बंद घरों के ताले तोड़ते हैं। 15 अप्रैल को दहतोरा में एक बंद मकान से जेवरात और 25 हजार रुपये चोरी किए थे। 22 मई को शास्त्रीपुरम में चोरी की थी। रिहान पूर्व में आवास विकास कॉलोनी में डॉक्टर की कोठी में डकैती डालने में शामिल था। 

पहले भी जा चुका है जेल 

पुलिस ने पूर्व में रिहान गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उसने जेल से बाहर आकर चोरी की वारदात करना शुरू कर दिया। उस पर दस मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राहुल पर सात, टिंकू पर चार, अभिषेक, जयप्रकाश और सत्यकरन पर दो दो मुकदमे दर्ज हैं।

अलमारी के कारखाने से औजार और पंखों की कॉपर चोरी

वहीं एक अन्य मामले में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर छह में चोरों ने बृहस्पतिवार रात को अलमारी बनाने के कारखाने में चोरी की। चोरों ने औजारों के साथ कारखाने में लगे पंखे खोल लिए। उनकी बाइंडिंग में आग लगाकर कॉपर निकाल ली।

सुबह हुई घटना की जानकारी 

सेक्टर छह निवासी राकेश गर्ग का सेक्टर पांच के पास स्टील की अलमारी बनाने का कारखाना है। शुक्रवार सुबह राकेश कारखाने पर आए तो चोरी का पता चला। चोर वेल्डिंग के औजार, कॉपर और पीतल का सामान ले गए। कारखाने में छह पंखे लगे हैं। चोरों ने पंखों को खोल लिया। उसमें लगी बाइंडिंग में आग लगा दी। इसके बाद कॉपर निकालकर ले गए। कारखाने में दो महीने में दूसरी चोरी की वारदात हुई है। पहले व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। आशंका है कि दोबारा एक ही गैंग ने वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

new ad