Saturday , January 18 2025

Delhi Crime: बीच-बचाव कराने वाले युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में दो नाबालिग

प्रतीकात्मक फोटो।

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में झगड़े के दौरान बीच-बचाव कराने का बदला लेने के लिए नाबालिग आरोपियों ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक की शिनाख्त मोहम्मद शुएब (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग को हिरासत में लिया है। एक नाबालिग हत्या और दूसरा नाबालिग हत्या के प्रयास के आरोप में शामिल रह चुका है। एक कुछ ही दिनों पूर्व बाल सुधार गृह से बाहर आया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शुएब परिवार के साथ दया बस्ती, गली नंबर-2, सराय रोहिल्ला में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं। वह घर में ही मीट की दुकान चलाता था। मंगलवार देर रात को शुएब के भाई ने कॉल कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास आरोपियों ने उसके भाई पर चाकू से वार किया था। परिजन उसे अस्पताल हे गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जांच की तो पता चला कि वारदात को इलाके में ही रहने वाले नाबालिग आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने छानबीन के बाद 16 और 17 साल के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों ने बताया कि सोमवार को दोनों का किसी युवक से झगड़ा हुआ था। शुएब ने झगड़े के दौरान बीच-बचाव कराकर दूसरे लड़के को छुड़वा दिया था। इस बात पर नाबालिग आग बबूला हो गए थे।

new ad