Sunday , November 17 2024

Road Accident: वाराणसी में बाइक पुलिया से नीचे गिरी, भाई की शादी से लौट रहे युवक की मौत, मातम में बदली खुशियां

बाइक पुलिया से नीचे गिरी

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के एनएच दो स्थित लौटूवीर पुलिया से एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक दानिश निषाद (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई की शादी से लौट रहा था। राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के जेब में मिले मोबाइल से उसके गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र से संपर्क किया।

सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर परिजन पहुंचे। हादसे का कारण सड़क का उबड़खाबड़ होने के साथ ही पुलिया के ऊपर रेलिंग न होना बताया जा रहा है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद ढाल निवासी मनई निषाद के छह बेटों में सबसे छोटे संदीप की बरात बुधवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के कैलहट के आगे चित्रहा गई थी।

गुरुवार सुबह बरात विदा होने के बाद मनई का चौथे नंबर का बेटा दानिश अपनी बाइक लेकर मुस्तफाबाद के लिए निकला। रैपुरिया घाट के सामने पीपा पुल पार कर टिकरी से होकर डाफी पहुंचा। डाफी टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर आगे बढ़ने पर लौटूवीर पुलिया के पास उबड़खाबड़ सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई।

पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण बाइक समेत सवार 30 फिट नीचे जा गिरा। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर दानिश के पिता मनई और चाचा छेदी समेत अन्य परिजन पहुंचे। दानिश की पत्नी गुड़िया और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा है। दानिश तीन बार दुबई गया था। पीछे साल घर आया था, तबसे यहीं था।

new ad