Wednesday , December 18 2024

Jabalpur News : फिल्म देखकर घर से भाग गए थे दो नाबालिग, हीरो बनकर गांव में हेलीकाप्टर से उतरने का था सपना

जबलपुर:घर से भागे दो नाबालिग भोपाल स्थित एक होटल में काम करते मिले, जिन्हें दस्तयाब कर पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया। दोनों नाबालिग मझगवां थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के हैं। जिन्होंने यूट्यूब पर एक शार्ट फिल्म देखने के बाद घर से भागने की योजना बनाई थी। फिल्म मे दिखाया गया था कि दो लोग गांव से भाग जाते हैं। कुछ साल बाद हीरो बनकर हेलीकाप्टर से उतरते हैं। दोनों नाबालिगों ने घर से भागकर हीरो बनने और उसके बाद हेलीकाप्टर से गांव लौटने का सपना देखा।

अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही थी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मझगवां क्षेत्र निवासी 9वीं व 10वीं कक्षा के दो छात्र बिना बताए घर से चले गए थे। स्वजन ने उनकी तलाश की, पता न चलने पर थाने में एफआइआर दर्ज कराई। अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। इस बीच दोनों नाबालिग ट्रेन पर सवार होकर भोपाल पहुंच गए। जीवन यापन के लिए वहां एक होटल में काम करने लगे। घर से भागते समय दोनों ने कुछ पैसे लिए थे, जो जल्द ही खत्म हो गए थे। काम करने के दौरान नाबालिगों ने एक दिन होटल मालिक को अपना सपना बताया। यूट्यूब वीडियो का जिक्र कर हेलीकाप्टर से गांव लौटने की बात कही। यह भी पूछा कि हेलीकाप्टर से गांव जाने में कितना खर्च लगेगा। होटल संचालक उनकी बातें सुनकर हैरान रह गया। किसी तरह उनसे घर का पता पूछा और स्वजन से संपर्क किया।

दोनों की कराई गई काउंसिलिंग

स्वजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक से संपर्क किया। अंतत: दोनों नाबालिगों को भोपाल से दस्तयाब कर स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को समझाइश दी, उनकी काउंसलिंग कराई ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती ना करें।

new ad