Wednesday , December 18 2024

बलिया :हाईस्कूल में दिव्यांत, इंटरमीडिएट में संजना रहीं अव्वल

यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांत कुमार को मिठाई खिलाते पि?

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल की परीक्षा में 84.28 फीसदी और इंटरमीडिएट में 72.75 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। हाईस्कूल में बैरिया क्षेत्र के बीएलडीडीआर इंटर कालेज के दिव्यांत प्रताप सिंह ने 94.33 फीसदी और इंटरमीडिएट में स्वामी सहजानंद इंटर कालेज गोविंदपुर भरौली की छात्रा संजना कुमारी ने 91.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अव्वल रहीं।
परीक्षा परिणाम में इंतजार में परीक्षार्थी दिन भर बेकरार रहे। शाम को परिणाम घोषित हुआ तो परीक्षार्थी चहक उठे।
हाईस्कूल में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का 84.14 रहा जबकि इंटरमीडिएट में छात्रों का पास प्रतिशत 65.93 और छात्राओं का पास प्रतिशत 82.18 रहा।
हाईस्कूल में गोविंदपुर भरौली स्थित एसएसएनएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीर कुमार खरवार 93.83 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और शहर के काजीपुरा स्थित एमएमवीएम स्कूल के अंकित कुमार यादव ने तीसरे स्थान पर रहे। शीर्ष दस स्थानों पर 17 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। पहले तीन स्थानों पर छात्रों का कब्जा है। चौथे स्थान पर गढ़मलपुर सहुलाई स्थित एचजीएच हायर सेकेंडरी स्कूल की खुशी सिंह रहीं, उन्हें 93.50 फीसदी अंक मिले हैं।
इंटरमीडिएट में जिले में पहला स्थान पाने वाली संजना ने हाईस्कूल की परीक्षा में वर्ष 2020 में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया था। इंटरमीडिए में केशव इंटर कालेज, कुशहा ब्राह्मन जजौली की छात्रा श्वेता 88.60 अंकों के साथ दूसरे और तेलेश्वरी देवी इंटर कालेज गौरा पतोई की छात्रा विनिता यादव ने 87.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इंटर में टापटेन की सूची में 12 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 76171 परीक्षार्थियों में से 64840 ने इम्तिहान दिया था, जिसमें 54646 सफल रहे। परीक्षा में शामिल 37788 लड़कों में 31884 और 27052 लड़कियों में 227621 लड़कियां पास हुई हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64754 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 38529 छात्र व 26225 छात्राएं शामिल रही। पंजीकृत विद्यार्थियों 57794 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 42043 बच्चों ने परीक्षा पास की है। जिनमें 22112 छात्र व 19931 छात्राएं है।
मंडल में तीसरे स्थान पर बलिया
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र., प्रयागराज द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जिले का मंडल स्तर पर कमजोर प्रदर्शन रहा है। आजमगढ़ मंडल में सबसे उम्दा प्रदर्शन मऊ जिले का रहा, जहां 82.86 प्रतिशत रिजल्ट बना। इसके बाद आजमगढ़ जिले का स्थान रहा, जहां 81.77फीसद बच्चों ने सफलता पाई। जबकि बलिया जिले के 72.75 प्रतिशत बच्चों ने ही बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने में सफल हो सके हैं।

new ad