Monday , November 25 2024

कानपुर के निकट साबरमती से टकराए दो सांड़, चकरेल टूटी

कानपुर-झांसी रेल लाइन में पामा व तिलौंची स्टेशन के बीच शनिवार भोर पहर साबरमती एक्सप्रेस से दो सांड़ टकरा गए, जिससे क्रासिंग की चकरेल टूट गई। पीडब्लूआइ ने ट्रेनों को 10 किमी का काशन देकर मरम्मत का काम किया। करीब आधे घंटे बाद ट्रैक पर रेल यातायात सामान्य हुआ।21_01_2017-sabarmatiexpress

कानपुर-झांसी रेल लाइन पर आज भोर पहर करीब 3:05 बजे गेट नंबर 222 के पास पटरी पर आए दो सांड़ सामने से आ रही अप साबरमती एक्सप्रेस से टकरा गए। ट्रेन की टक्कर से दोनो सांड़ों के चीथड़े उड़ गए। एक साड़ इंजन में फंस कर घिसटते हुए क्रासिंग तक पहुंच गया, जिससे चकरेल टूट गई। चालक ने ट्रेन रोक दी और इंजन व पहियों की पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया। इस बीच पांच मिनट ट्रेन खड़ी रही। गेटमैन अनुज कुमार ने पामा स्टेशन पर सूचना दी तो पीडब्लूआइ राजेंद्र प्रसाद की टीम क्रासिंग पर पहुंच गई। चकरेल की मरम्मत के दौरान डाउन की भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को 10 किमी काशन देकर निकाला गया। पीडब्लूआइ ने बताया कि आधा घंटे में मरम्मत का काम पूरा होने के बाद रेल यातायात सामान्य हो गया है।