Wednesday , December 18 2024

Bihar crime: बेटे को बाइक से घुमाने निकला था अजीत, बदमाशों ने गला रेतकर मार डाला; 2 साल का मासूम भी हुआ जख्मी

Bihar crime: बेटे को बाइक से घुमाने निकला था अजीत, बदमाशों ने गला रेतकर मार डाला; 2 साल का मासूम भी हुआ जख्मी

भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के गंगटी के रहने वाले युवक अजीत कुमार यादव की रविवार की सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना भैरवपुर बगीचा में  रविवार की सुबह करीब आठ बजे की घटना है।

अजीत अपने बेटे को बाइक से घुमाने के लिए घर से निकला था। बदमाशों ने धारदार हथियार से ना सिर्फ उसके गले को रेता बल्कि शरीर के अन्य भाग को भी काट डाला है। अजीत का दो साल का बेटा बगीचे में जख्मी पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर ही अजीत ने दम तोड़ दिया। 

अजीत कुरियर कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गये हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी शुभम आर्य और हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

new ad