Saturday , January 18 2025

MP News: महिलाओं के साथ भोपाल की सड़कों पर उतरेंगी उमा भारती, शराबनीति में संशोधन और अहाते बंद करने की मांग

गांधी जयंती पर उमा भारती भोपाल में मार्च निकालेंगी

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अक्टूबर में गांधी जयंती से नई शराबनीति में संशोधन और अहाते बंद करने को लेकर फिर हल्ला बोलने वाली हैं। उमा ने एक बयान जारी कर कहा कि वह भोपाल में महिलाओं के साथ मार्च करेंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने कहा कि मैं भाजपा की एक समर्थ और निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। इसलिए मैंने अधिकतर पंचायत और निगम चुनाव हो जाने दिए। इस बीच मैं मौन रही। आज में सबसे अपील करती हूं कि कोई दुविधा में ना रहे। सब अपनी-अपनी जगह पर रहकर ही इसके लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार काम करें। उन्होंने आगे लिखा कि मैं एक बहुत बड़ी कठिनाई का समाधान कर रही हूं कि आज से अक्टूबर तक मैं इस अभियान में उनको अपने साथ आने के लिए कहूंगी, जो किसी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी या अन्य किसी पद पर नहीं है। फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर मैं महिलाओं के साथ इस राक्षस जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मार्च करुंगी।


उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार की नीति रही है कि लोग कम से कम शराब पीएं। मध्य प्रदेश में मेरे बड़े भाई शिवराज एक सात्विक व्यक्ति हैं। जब नई शराब नीति की घोषणा हुई तो इससे मुझे गहरा आघात लगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच महीने में हमारी पार्टी और हमारी विचाराधारा के परिवार से इस संबंध में बात कर चुकी हूं और कई बार बैकफुट पर जा चुकी हूं।
 उमा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस शराब नीति में संशोधन करें एवं जो कानून विरुद्ध, नियम विरुद्ध, जन विरुद्ध, महिला विरुद्ध इसके अंश हैं, उन्हें अलग करके नई शराब नीति प्रस्तुत करें। अपने बयान में उमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और अपने अब तक की कामकाज और घटनाओं को भी गिनाया। उमा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के कई निर्णय देश के कई राज्यों ने अपनाए और लागू किए। इसी तरह से मध्य प्रदेश ही एक जन हितैषी शराब नीति का मॉडल बने। 


बता दें उमा भारती हाल ही में भोपाल में एक शराब के अहाते के सामने धरने पर बैठ गई थी। उन्होंने मिसरोद थाने के पुलिस अधिकारियों को अहाता बंद कराने के लिए कहा है। इससे पहले उमा भारती भोपाल में शराब की दुकान पर पत्थर भी मार चुकी हैं।

new