Wednesday , December 18 2024

भिंड से बेटे का कालेज में प्रवेश कराने ग्वालियर आ रहा था पिता, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

भिंड से बेटे का कालेज में प्रवेश कराने ग्वालियर आ रहा था पिता, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

ग्वालियर: भिंड से अपने बेटे का ग्वालियर के कालेज में प्रवेश कराने आ रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिस बाइक पर युवक और उसका बेटा सवार थे, उसी में पीछे से टक्कर मारी, जिससे पिता-पुत्र उछलकर गिरे। फिर पिता को रौंदते हुए कार चालक भाग गया। हादसा होने के बाद उसने ब्रेक तक नहीं लगाया, जिससे वह बच सके। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन पिता को बचाया नहीं जा सका। बेटे को भी चोट लगी है, कुछ देर इलाज के बाद उसे अस्पतला से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह घटना बिजौली इलाके की है। बिजौली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात कार चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है। कार की पहचान करने के लिए पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखेगी।

भिंड के ग्राम अखवार के रहने वाले रामकुमार कुशवाह अपने बेटे विशाल उम्र 18 वर्ष का ग्वालियर के विक्रांत कालेज में प्रवेश कराने के लिए ग्वालियर आ रहे थे। यह लोग चितौरा रोड होते हुए आ रहे थे। बिजौली इलाके में मोहरमान का पुरा और रतबई गांव के बीच मोड़ पर तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारी। बाइक में टक्कर लगी तो दोनों सड़क पर गिरे। कार चालक ने इसके बाद भी ब्रेक नहीं लगाया और रामकुमार को रौंदता हुआ भाग गया। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक मदद के लिए रुके। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस आई। पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया, लेकिन पिता को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इस मामले में बिजौली थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह का कहना है- पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं हो सकी है। अभी अज्ञात पर एफआइआर दर्ज की है, कार की पहचान करने के लिए कैमरे भी देखे जा रहे हैं।

new ad