Wednesday , December 18 2024

कानपुर देहात : शराब के नशे में युवक ने मामा के घर में फंदा लगाकर दी जान

युवक की मौत के बाद गमगीन बैठे परिजन। संवाद

सिकंदरा। खोजाफूल गांव में मामा के घर में रह रहे युवक ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
खोजाफूल गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि औरैया के पढ़ीन दरवाजा निवासी भांजा महाराज सिंह (25) काफी समय से उनके घर में रह रहा था। वह शराब का लती था।
शुक्रवार रात महाराज सिंह शराब पीकर घर आया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। किसी तरह उसे चारपाई पर लिटा दिया गया। कुछ देर शांत रहने के बाद वह कमरे से बाहर आया और बरामदे में लगे दरवाजे के कुंडे से फंदा लगाने लगा।
किसी तरह उसे शांत कर रात में उसे सुला दिया गया। शनिवार की सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो उसका शव बरामदे में लगी बीम के कुंडे में फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। थाना प्रभारी गोविंद मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

new ad