Sunday , January 5 2025

Delhi: चाणक्यपुरी में कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत

सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की मौत

चाणक्यपुरी इलाके में सड़क दुर्घटना में युवा बैंक मैनेजर की मौत हो गई। उनकी कार को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी थी। बैंक मैनेजर को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने युवक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चाणक्यपुरी पुलिस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह बुद्धा गार्डन के गेट नंबर 1 व 2 के बीच हुई। ईस्ट पटेल नगर में रहने वाले सिद्धांत चावला (26) एक वर्ष पहले एसबीआई बैंक में मैनेजर लगे थे और उनकी तैनाती राजस्थान में थी। उनके पिता भी पंजाब नेशनल बैंक में बड़े अधिकारी हैं। पिता को बैंक से स्विफ्ट डिजायर कार मिली हुई है।

सिद्धांत चावला शनिवार सुबह डिजायर से गुरुग्राम से ईस्ट पटेल नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। रिज रोड पर बुद्धा गार्डन के गेट नंबर एक व दो के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार स्विफ्ट डिजायर कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार दीवार में जाकर लगी। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सिद्धांत को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

new ad