Saturday , January 18 2025

लखनऊ में मालकिन को नोंच कर मार डालने वाला खूंखार पिटबुल कुत्ता पकड़ गया, इलाके में फैली थी दहशत

लखनऊ में मालकिन को नोंच कर मार डालने वाला खूंखार पिटबुल कुत्ता पकड़ गया, इलाके में फैली थी दहशत

राजधानी लखनऊ में अपनी मालकिन को काटकर मारने वाले अमेरिकन पिटबुल कुत्ते को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। इस कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम ने गुरुवार मालिक के घर पहुंची। कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया। कुत्ते को नगर निगम के अस्पताल में रखा जाएगा। इसके व्यवहार पर नजर रखी जाएगी। साथ ही इसकी नसबंदी भी की जाएगी। इसे पालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। क्योंकि अभी तक निगम को इसका लाइसेंस नहीं मिला है। लिहाजा पालने वालों से जुर्माना भी वसूलेगा जाएगा।