Saturday , January 18 2025

खौफनाक वारदात: पुजारी को डंडे पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

Murder in Bijnor पुजारी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारी।

मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारी। – फोटो : Lok Nirman Times

विस्तार

Murder in Bijnor: बिजनौर में शेरकोट हाईवे-74 स्थित मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराज (62) की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। 

एसपी पूर्वी का कहना है कि महात्मा पिछले काफी समय से मंदिर में रहते थे। शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने डंडों से हमला कर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

पुलिस का कहना है कि मंदिर में कौन आता था, कब कितनी देर तक रहता था इन सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।