Wednesday , December 18 2024

Unnao Accident: एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में भिड़ी कार, एक की मौत, साथी गंभीर

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर – फोटो: Lok Nirman Times

आजमगढ़ से नोएडा जा रही कार उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गांव शिवबक्श खेड़ा (टिक्कन खेड़ा) के निकट आगे चल रहे डंपर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से कार पीछे से भिड़ गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

आजमगढ़ जनपद के बरदा थाना क्षेत्र के गांव जिवली निवासी संजय यादव उर्फ गुड्डू (40) अपने पड़ोसी बिंदा बाजार निवासी संतोष (31) के साथ नोएडा में सरिया सीमेंट की दुकान पर काम करता था। बीते माह किसी काम के सिलसिले में दोनों अपने अपने घर आए थे। दोनों कार में सवार होकर नोएडा जा रहे थे।

सुबह पांच बजे कार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 248 किलोमीटर गांव शिवबक्स खेड़ा के निकट पहुंची तभी आगे चल रहे डंपर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से कार डंपर में जा घुसी और कार क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। जहां संजय की मौत हो गई। घटना में कार सवार संतोष को मामूली चोटें आई।

सीएचसी पहुंचे पुलिस बल के साथ हल्का दरोगा सुरेश दीक्षित ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी किरन, पुत्री सोनी, मोनी, पुत्र सोनू का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक संजय नोएडा में दुकान पर मुनीम का काम करता था। उसी दुकान पर मामूली घायल संतोष पिकअप चलाता है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित भाग निकला।