Saturday , January 18 2025

IAS Transfer in UP: यूपी में 12 आईएएस अफसरों के तबादले, गृह विभाग में विशेष सचिव बने विवेक

सार

यूपी में 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादलों में कई प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – फोटो : Lok Nirman Times

विस्तार

यूपी में शुक्रवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस विवेक को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। अभी तक प्रतीक्षारत रहे आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव, नियोजन विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है। वह अभी तक प्रतीक्षारत थे।

वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। राम नरायन सिंह यादव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है।

अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। ओम प्रकाश वर्मा को अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, अटल कुमार राय को अपर आयुक्त, उद्योग कानपुर, रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, संदीप कौर को विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनाती दी गई है। यहां देखें पूरी सूची: