Wednesday , December 18 2024

Ayodhya: आप सांसद संजय सिंह की मांग, अयोध्या में अवैध कॉलोनी बसाने वालों पर कार्रवाई हो

सार

आम आदमी पार्टी के सांसद व नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग अयोध्या में जमीन घोटाला करने के बाद अवैध कालोनी बसा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टीके प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह।
आम आदमी पार्टीके प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह। 

विस्तार

अयोध्या में अवैध कॉलोनी बसाने वालों में भाजपा नेताओं का नाम सामने आने पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम के नाम पर भाजपा नेता जमीन घोटाला कर रहे हैं। पहले मंदिर के नाम पर जमीन खरीद में करोड़ों का घोटाला किया और अब मेयर और विधायक समेत कई नेता अवैध कॉलोनी के नाम पर बड़े पैमाने पर खेल कर रहे हैं।

भाजपा के ही सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच व भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जारी अवैध कॉलोनी बसाने वालों के नाम की सूची में वहां के मेयर के अलावा मौजूदा विधायक और एक पूर्व भाजपा विधायक का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि मंदिर के लिए जमीन खरीद घोटाले की तरह इस मामले को भी रफादफा करने की कोशिश होगी।