Monday , November 18 2024

Barabanki: ट्रैफिक डायवर्जन में रिटायर्ड दरोगा को रोका तो सिपाही पर ही चढ़ा दी कार, गिरफ्तार हुआ

सार

ट्रैफिक डायवर्जन में सिपाही द्वारा रोकने से भड़के रिटायर्ड दरोगा ने सिपाही पर ही कार चढ़ा दी। मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घायल सिपाही फिरोज आलम।

घायल सिपाही फिरोज आलम। 

विस्तार

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में डायवर्जन के दौरान कार रोकना सिपाही को महंगा पड़ गया। कहासुनी के बाद जब सिपाही कार के आगे आ गया तो  सेवानिवृत्त दरोगा ने कार आगे बढ़ा दी। जिसकी चपेट में आकर सिपाही घायल हो गया। इस मामले में देर रात केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार पर ब्लॉक प्रमुख लिखा था।

रामनगर के चौकाघाट के पास इस समय डायवर्जन चल रहा है। सिपाही के अनुसार, इस दौरान ब्लाक प्रमुख लिखी एक कार आई तो उसने रुकने का इशारा किया। इस पर अंदर बैठे क्षेत्र के ही निवासी सेवानिवृत्त दरोगा हरिहर सिंह से उसकी कहासुनी होने लगी।

सिपाही ने कार को कुछ देर रोकने की बात कही और आगे आ गया। बताते है कि इसी दौरान कार बढ़ा दी गई जिसमें सिपाही के पैर में गंभीर चोट आ गई। यह देख पास में ही ड्यूटी कर रहे एक दूसरे दरोगा ने बीचबचाव किया।

सिपाही को घायल हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार पर ब्लॉक प्रमुख लिखा था जो गलत पाया गया।