नईदिल्ली: आतंकी के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इस उन्होंने आम आदमी की जगह नेशनल पार्टी को अपनी दहशत का निशाना बनाया है।
अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों ने बलूचिस्तान के तुरबत जिले में राष्ट्रीय पार्टी के ऑफिस पर हमला कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में कम से कम 10 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। जबकि 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है।
आतंकियों ने नेशनल ऑफिस पर हमला करने के लिए हैंड ग्रिनेट का इस्तेमाल किया। जिनका निशाना ऑफिस में काम कर रहे वर्कर थे। इस हमले में पार्टी का ऑफिस बुरी तरह से तबाह हो गया है। हालांकि, अभी तक इस हमले के किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली ह ै।
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के सुरक्षा जत्थे और वर्करों को तुरबत में पिछले काफी सालों से निशाना बनाया जा रहा है।