Saturday , January 18 2025

Lucknow: स्कूल में नाटक के मंचन का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा- फर्जी है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी

सार

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में विद्या शिशु मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा भारत के चार सपूत कर्नाटक का मंचन किया जा रहा था। इस नाटक का कुछ हिस्सा एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर दिया गया।

वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बाजार खाना के मालवीय नगर इलाके में सोमवार को स्कूल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर एक युवक ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में नाटक के मंचन के दौरान भारत माता का मुकुट पहनते हुए दिखाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो गलत पाया गया। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारी कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला विनोद कुमार यादव के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में विद्या शिशु मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा भारत के चार सपूत कर्नाटक का मंचन किया जा रहा था। इस नाटक का कुछ हिस्सा एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया की नाटक में बच्चे प्रस्तुति दे रहे हैं। इसके बाद उस नाटक के पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मामले को साफ किया गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक वीडियो पोस्ट करने के वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें एक बच्ची भारत माता के किरदार में दिखाई पड़ रही है और अपने सिर पर मुकुट लगा रखी है। यहां पर स्कूल के बच्चे टोपी लगाकर मुस्लिम समाज का किरदार निभाते हुए स्टेज पर आते हैं और भारत माता के सिर पर लगे मुकुट को उतार कर उनके सिर पर सफेद रंग का कपड़ा मांगा जाता है। इसके बाद भारत माता को घुटने पर बैठा कर नमाज अदा कराई जाती है।