Wednesday , December 18 2024

खौफनाक: शाहिद की हत्या से गांव में तनाव, पुलिसफोर्स तैनात, सिर्फ एक मोबाइल के लिए दिया वारदात को अंजाम

सार

Meerut Murder Case: शाहिद की हत्या के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिसफोर्स तैनात किया गया है। सिर्फ एक मोबाइल को लेकर शाहिद की हत्या की गई थी।

जांच करती पुलिस।

जांच करती पुलिस।

विस्तार

Meerut Murder Case: चोरी किया गया मोबाइल शाहिद ने वापस कर दिया तो भरत भूषण नया मोबाइल लेने की जिद पर अड़ गया। भरत भूषण का आरोप था कि उसके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया और उसकी स्क्रीन भी खराब कर दी। इसे लेकर दोनों के बीच 10 दिन से विवाद चल रहा था। नया मोबाइल नहीं देने पर भरत भूषण ने अपने भाई और साले के साथ मिलकर शाहिद की हत्या कर दी।

सीओ दौराला आशीष शर्मा के मुताबिक, भरत भूषण और शाहिद पड़ोसी हैं। शाहिद की हत्या से गांव में तनाव बन गया है। दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी। जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांत मामला शांत किया।

पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले भरत भूषण का मोबाइल चोरी हुआ था। आरोप है कि यह मोबाइल शाहिद के बेटे ने चोरी किया था। दस दिन पूर्व भरत भूषण का मोबाइल शाहिद ने लौटा दिया। भरत भूषण अब शाहिद से नया मोबाइल दिलवाने की जिद पर अड़ा हुआ था। दस दिन से दोनों परिवारों के लोगों में तनातनी चल रही थी। शनिवार रात भरत भूषण अपने भाई और साले के साथ शाहिद के घर पहुंचा और हत्या कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।