Wednesday , December 18 2024

Lucknow News : चार रुपए 10 पैसे सस्ती हुई सीएनजी-पीएनजी, आज सुबह 6 बजे से लागू होंगी नई दरें

सार

ग्रीन गैस कंपनी ने जो नई दरें जारी की हैं उसके तहत अब बृहस्पतिवार से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपए 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपए प्रति किलो होगी।

cng

cng – फोटो

विस्तार

सीएनजी और पीएनजी की कीमत में चार रुपए की कमी हुई है। काफी समय बाद यह पहला मौका है जब गैस कीमत में कम होने की खबर आई। कीमत में कमी बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से लागू होगी। इसको लेकर ग्रीन गैस कंपनी की ओर से आदेश भी जारी कर दिय गया है।

ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है। ग्रीन गैस कंपनी ने जो नई दरें जारी की हैं उसके तहत अब बृहस्पतिवार से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपए 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपए प्रति किलो होगी। अयोध्या में 97 रुपए 55 की बजाए 93 रुपए 45 पैसा प्रति किलो हो गई। इसके अलावा घरेलू गैस पीएनजी की कीमत भी चार रुपए कम होकर 56 रुपए 20 पैसे की जगह 52 रुपए 20 पैसे होगी।