Wednesday , December 18 2024

Janmashtami Holiday : जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश कल, शासनादेश जारी

सार

जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।

Leave on Janmashtami will be on 19 August.

फोटो : Lok Nirman Times

विस्तार

जन्माष्टमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश अब 18 के बजाय 19 अगस्त को होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 18 अगस्त को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।

हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार अब 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर जन्माष्टमी के त्योहार के लिए 18 अगस्त के  स्थान पर 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।