Saturday , January 18 2025

Sitapur News: विहिप के सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सार

सीतापुर में विश्व हिंदू परिषद के एक सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

परिजनों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। 

विस्तार

सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की मां ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 69/1089 निवासी आकाश कश्यप उर्फ छोटू (32) शनिवार रात अपने ब्लॉक में अपनी पत्नी के साथ था। रविवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। पत्नी ने इसकी सूचना अपनी सास व परिवार के अन्य लोगों को दी।

आनन-फानन में परिजन आकाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने हत्या किए जाने का आरोप ससुराली जनों पर लगाया है।

घटना के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसओ संजीव कुशवाहा ने कहा कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।