Wednesday , December 18 2024

Raebareli News: कार का टायर फटने से चपेट में आए बाइक सवार तीन लोगों की मौत

सार

रायबरेली में हुए एक हादसे में कार का टायर फट जाने से बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त कार।

दुर्घटनाग्रस्त कार। –

विस्तार

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में प्रतापगढ-जौनपुर हाईवे पर दूलागंज के निकट कार का टायर फटने से पलटी कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

रविवार सुबह भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे भुवनशाह निवासी सुभाष चन्द्र, हरिश्चंद्र पुत्रगण स्व. मेड़ीलाल और राजकुमार पुत्र स्व. विश्राम एक ही बाइक से सलोन की ओर से घर वापस लौट रहे थे। दूलागंज के निकट जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, तभी रायबरेली की तरफ से आ रही कार का अगला टायर फट गया और बाइक सवार कार की चपेट में आ गए।

इसमें सुभाष चंद्र (40), हरिश्चंद्र (50) की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजकुमार (40) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक यशकांत ने बताया कि कार का टायर फटने से बाइक सवार सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र और राजकुमार की मौत हो गई है।
कार में चालक समेत 2 लोग सवार थे। दोनों सुरक्षित हैं। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र दो सगे भाइयों एवं राजकुमार सहित तीन लोगों की एक साथ मौत होने पर गांव में कोहराम मचा है। तीनों लोग राजगीर का काम कर परिवार चलाते थे।