सार
11 जिलों के हादसे वाले स्थानों को दुरुस्त करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है। इन स्थानों को ठीक किया जाएगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। सभी जिलों में सड़कों पर हादसे वाले स्थानों को चिह्नित किया गया है।
पहले चरण में शासन ने 11 जिलों बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, जालौन, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रामपुर, चित्रकूट और कन्नौज में इन स्थानों को दुरुस्त करने के लिए 8.23 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जहां इन स्थानों को दुरुस्त करना मुमकिन न हो, वहां स्पष्ट शब्दों में चेतावनी बोर्ड लगवाएं। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक उन स्थानों को हादसे वाले स्थानों के रूप में चिह्नित किया जाता है, जहां एक ही दुर्घटना में 10 या उससे अधिक लोग मरे हों या गंभीर रूप से घायल हुए हों।
अगर पिछले 3 साल में किसी एक ही स्थान पर अलग-अलग समय पर हुए हादसों में 10 या उससे अधिक लोग हताहत हुए हों, तो भी उस स्थान को संवेदनशील माना गया है।