Wednesday , December 18 2024

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में टेंट के गोदाम में लगी आग, कमरे में सो रहे दंपती और एक साल की मासूम की मौत

सार

गाजियाबाद में टेंट के गोदाम में आग लग गई। पहली मंजिल पर सो रहे पति- पत्नी और एक साल की बच्ची को मौत हो गई। गोदाम की ऊपरी दो मंजिल पर 13 लोग किराये पर रह रहे थे।

गाजियाबाद में लगी आग

गाजियाबाद में लगी आग 

विस्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना इलाके के मोहल्ला शिब्बनपुरा कल्पना नगर में मकान नंबर 276 में एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। गोदाम सुनील दत्त का है। गोदाम के ऊपरी दो मंजिल पर 13 लोग किराये पर रहते हैं। 

आग लगने से पहली मंजिल पर रह रहे पति-पत्नी और एक साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद सुबह उनकी मौत का पता चला। 

गोदाम की पहली मंजिल पर 6 और दूसरी मंजिल पर 7 लोग किराये पर रहते हैं। गोदाम के सामने मकान में रहने वाले लोगों ने आग देखकर शोर मचाया तो शोर सुनकर पहली मंजिल से तीन लोग और दूसरी मंजिल के सभी लोगों ने भागकर जान बचा ली

लेकिन पंकज कुमार पुत्र राजवीर सिंह (30), कविता पत्नी पंकज कुमार (26) और कृतिका पुत्री पंकज कुमार(1) की दम घुटने से मौत हो गई। पंकज मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा के रहने वाले था। पंकज डिलीवरी बॉय का काम करता था। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।