Wednesday , December 18 2024

Ateek Ahmad: माफिया अतीक अहमद के बेटे ने सीबीआई कोर्ट में किया सरेंडर, कस्टडी में लिया गया

सार

माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।

मोहम्मद उमर अहमद।

मोहम्मद उमर अहमद। 

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम  था और फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है।

उमर पर लखनऊ के रियल एस्टेट व्यापारी मोहित अग्रवाल को अगवा कर देवरिया जेल ले जाने और मारपीट कर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने का आरोप है।

उसे कस्टडी में ले लिया गया है। इसके पहले अतीक का छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर चुका है और अब नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।