सार
कौशाम्बी में अतीक अहमद की पत्नी के नाम से करीब आठ बीघा जमीन का पता चला है। इसके अलावा एक अन्य स्थान पर भी बेशकीमती जमीन होने का सुराग मिला है। प्रशासन इसके लिए जमीन के कागजात खोजने में लगा है।
: पूर्व सांसद अतीक अहमद।
विस्तार
गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें फिर बढ़़ने वाली हैं। माफिया की की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से कौशाम्बी के पुरामुफ्ती सहित अन्य स्थानों पर करोड़ों की जमीन होने का पता चला है। प्रशासन जमीन को कुर्क करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए कागजात तैयार कराए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि कौशाम्बी में अतीक अहमद की पत्नी के नाम से करीब आठ बीघा जमीन का पता चला है। इसके अलावा एक अन्य स्थान पर भी बेशकीमती जमीन होने का सुराग मिला है। प्रशासन इसके लिए जमीन के कागजात आदि का पता लगाने में लगा है।
चायल में 25 करोड़ की जमीन की जा चुकी है सीज
प्रयागराज जिला प्रशासन के निर्देश पर चायल तहसील के रसूलाबाद उर्फ कोईलहा गांव में 12 अगस्त को माफिया के नाम रही करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर दी गई। करीब छह बीघा रकवे की इस भूमि को भूमि कुर्क करते हुए मुनादी कराकर बोर्ड लगाया गया है।
गैंगेंस्टर के मामले में गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति चायल तहसील के रसूलबाद उर्फ कोईलहा में स्थित है। करीब छह बीघा रकबे की इस भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई प्रयागराज प्रशासन ने शुरू की।