Saturday , January 18 2025

श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा: सीएम योगी बोले- भक्ति पथ और राम पथ के कार्यों जल्द पूरा करें

सार

सीएम ने अधिकारियों को फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक जाने वाले भक्ति पथ को अक्तूबर तक और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले राम पथ तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या जिले में चल रहे धमार्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहे श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की भी समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनेज के कार्य में तेजी लाएं और बिजली के तारों को यथाशीघ्र अंडरग्राउंड करें। सीएम ने लता मंगेशकर चौक के कार्य में तेजी लाने और अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाले जन्मभूमि पथ के कार्य को मार्च तक पूरा करें।

सीएम ने कहा कि फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक जाने वाले भक्ति पथ को अक्तूबर तक और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले राम पथ तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा की।